Roshani Program

रौशनी का अर्थ किरणे चाहें सूर्य की हो या आशा की दोनों ही जीवन से अंधकार मिटा देती हैं। रौशनी के माध्यम से बच्चों,युवा और आम आदमी को प्रकृति, संस्कृति, स्वास्थ्य और संस्कार से जोड़ना हैं

About Roshani Program

“रोशनी ” किरण चाहें सूर्य की हो या आशा की दोनों ही जीवन से अंधकार को मिटा देती हैं।

कार्यक्रम की श्रृंखला में निशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, लिवर सिरोसिस, कैंसर की जांच फाइब्रोस्कैन, हड्डियों की बोनेडेंस्टी की जांच और आंखों के पर्दे की जांच फंडोस्कोपी पिछले सात सालों से हर महिने बिना रुके निरंतर जारी है। हर हफ़्ते स्कूल, कॉलेज, बैंक और कॉरपोरेट सेक्टर में हैल्थ अवेयरनेस जागरूकता स्वास्थ्य संबंधी परिचर्चा, स्वास्थ्य की बात बच्चों के साथ, स्कूल के बच्चों के साथ हेल्थी लाइफ स्टाइल पर पोस्टर प्रतियोगिता say no to जंक फ़ूड yes to healthy food, health exhibition लगातार आयोजित कर रहें हैं।

400+

Complete Cases

10

Expert Staff

प्रकृति,संस्कृति, स्वास्थ्य और संस्कार
यही हैं रौशनी का आधार और विचार।

 

वर्तमान में हम सभी धरती पर उपलब्ध resources(पानी, बिजली, अनाज,पेट्रोकेमिकल्स इत्यादि) को जरूरत से ज्यादा काम में ले रहे हैं, हालत सम्पूर्ण विश्व में गंभीर होते जा रहे हैं, यदि वर्तमान जैसी जीवन शैली रही तो आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ नहीं बचेगा, सिंधु घाटी की सभ्यता या मोहन जोदड़ो या डायनासुर प्रजाति जैसे हालात नहीं हो जाए। जल संसाधन कम होते जा रहे हैं, पशुधन काफ़ी कम हो गया है, जंगल सिमटते जा रहे हैं, अनाज की पैदावार कम हो रही है, ज़मीन बंजर होती जा रही हैं (कारण अत्यधिक मात्रा में रासायनिक खाद का प्रयोग), कभी बाढ़,कभी सूखा, धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है, प्राण वायु का स्तर कम होता जा रहा है प्रदूषण नियंत्रण रेखा से बाहर हो रहा है जीवन संकट की ओर बढ़ रहा है। अब समय आ चुका है हम सब मिलकर हमारे समाज राष्ट्र और पृथ्वी को बचाने का प्रयास करें। क्यो कि मै de नहीं हम से ही संभव है। रौशनी कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों,युवा वर्ग और सभी को प्रकृति से जोड़ना, संस्कृति की रक्षा, स्वास्थ्य धन को बचाना और संस्कार से बांधना है। आइए रोशनी मिशन से जुड़े और सभी को जुड़ने के लिए प्रेरित करें ।

रात भर का है मेहमां अँधेरा, किसके रोके रुका है सवेरा।

Join “Mission Roshani” स्वस्थ भारत अखण्ड भारत। प्रकृति,संस्कृति, स्वास्थ्य और संस्कार यही हैं रौशनी का आधार और विचार ।आजकल चिड़िया (Sparrow),बुलबुल, कोयल, कौवे(Crow), बड़े वाले काले कौवे,
चील, गिद्ध, कटफोड़ा(Wood peaker) न जाने कितने पक्षी धरती से पलायन कर चुके हैं या फिर करने वाले हैं, कारण धरती का बढ़ता तापमान, जंगल सिमटते जा रहे हैं, पक्षियों का आशियाना मनुष्य जाति ने छीन लिया है। इकोसिस्टम बिगड़ता जा रहा है, इकोसिस्टम बिगड़ने के दुष्प्रभाव सम्पूर्ण विश्व में दिखने शुरू हो चूके है। यदि यहीं हालत बने रहें तो जीवन पर काली परछाईया जल्द ही शुरू हो जायेंगी। मैं से नहीं हम से होगा। हम सभी को मिलकर पक्षी धन बचाना होगा। मगर कैसे ?. आइए हम सब मिलकर मिशन रौशनी से जुडे़ और यूनिवर्स को बचाने का प्रयास करें।

Mission Statement

रोशनी कार्यकम का मिशन स्टेटमैंट:स्वस्थ भारत अखण्ड भारत। रौशनी कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों, युवा पीढ़ी और सभी उम्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग, सतर्क, शिक्षित और जागरूक करना है।Dr Sunil Dhand द्वारा संचालित रौशनी कार्यक्रम समाज के लिए तत्पर और स्वास्थ्य के प्रति समर्पित एक हेल्थ अवेयरनेस इंफोटेनमेंट प्रोग्राम हैं । Dr Sunil Dhand द्वारा संचालित रोशनी कार्यक्रम का सफर पिछले ग्यारह वर्षों से लगातार जारी है। रौशनी कार्यक्रम का उद्देश्य डायबिटीज फ्री भारत by 2024। एक ही थीम वन मिशन डायबिटीज फ्री नेशन by 2024.

Our Associations

रौशनी कार्यक्रम में 2019 में बॉलीवुड स्टार गोविंदा जी ने शिरकत की,2020 me Online vikaram batra ji ke saath,2021 में माधवास रॉकबैंड के साथ,2022 में हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड (हाइपो बैंड) ने प्रस्तुति दी। रौशनी कार्यकम आम आदमी का स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान हैं। रौशनी कार्यक्रम का शंखनाद और सफ़र नवंबर 2009 से शुरू हुआ।

रोशनी स्वस्थ भारत अखंड भारत कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आप फोन नंबर 9799900300 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं या नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Healthy India

United India

Our Accreditation

Register for Roshani 2024

Subsribe To Our Newsletter

Stay in touch with us to get latest news and special offers.

Address

511-AB, Janpath Nirman Nagar Jaipur Rajasthan

Call Us

9799900300

Scroll to Top